भगवान श्री कृष्ण छठी पर भव्य भंडारे का आयोजन
पाली(हरदोई)
रविवार को पाली नगर के कुटुंब सूट साड़ी संसार पर भगवान श्री कृष्ण की छठी के पावन अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भंडारे का शुभारंभ भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा ने आरती पूजन कर किया। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें कढ़ी चावल, सब्जी कचौड़ी, बूंदी और रवा के हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में अजीत मिश्रा, मंजेश गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, अजीत मिश्रा ,कमल पाठक, महावीर मेडिकल, बाला जी मेडिकल, राहुल अवस्थी, लल्ला अवस्थी, अंकित मिश्रा, नमन ब्रेकरी, रामजी कम्प्यूटर सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग किया भंडारे में शामिल हुए श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का माहौल देखा गया। लोगों ने प्रसाद ग्रहण करने के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की आराधना भी की। यह आयोजन एक सफल और यादगार घटना बन गया, जिसने पाली के लोगों को एकता और भक्ति के बंधन में बांध दिया।







