जौनपुर
पत्रकार के सवालों पर भड़के मंत्री और पत्रकार में झड़प
जौनपुर में BJP के कार्यक्रम में मंत्री गिरीश यादव से पत्रकार राजकुमार ने जब भ्रष्टाचार पर चुभते हुए सवाल पूछे तो महफ़िल का नज़ारा ही बदल गया। मंत्री जी भड़कते हुए पत्रकार से उलझ गये।पत्रकार भी कम नहीं उसने भी सरे आम महफ़िल में मंत्री जी को जी भरकर सुना दिया।







