*जयपुर*
*एसीबी का बड़ा एक्शन: इंजीनियर की करोड़ों की संपत्ति बेनकाब!*

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा गांधी पंचायती राज विकास संस्थान के अधिशासी अभियंता (एसोसिएट प्रोफेसर) रामावतार मीणा के ठिकानों पर छापेमारी की।
गोपनीय सत्यापन में सामने आया कि आरोपी ने राजकीय सेवा के दौरान करीब ₹2.77 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो वैध आय से 115% ज्यादा है।
एसीबी को जयपुर, गंगापुर सिटी व करौली में दर्जनभर ठिकानों से आलीशान मकान, प्लॉट, फार्महाउस व करोड़ों के लेनदेन के सबूत मिले हैं।
टीमें सर्च अभियान में जुटी हैं।
#ACBAction #Jaipur #CorruptionFreeRajasthan







