एनडीपीएस के वांछित दो तस्कर गिरफ्तार,

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

एनडीपीएस के वांछित दो तस्कर गिरफ्तार,

एनडीपीएस के वांछित दो तस्कर गिरफ्तार,

गांजा, नकदी और असलहे बरामद

 

 

रायबरेली ऊंचाहार और जगतपुर पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर डलमऊ क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनोखेलाल निवासी सराय हरदो थाना ऊंचाहार और ललित मोहन निवासी जमुनीपुर चारुहार थाना गदागंज के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 2900 ग्राम अवैध गांजा, ₹51,000 नकद, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।सीओ के अनुसार, दोनों अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से वांछित थे और तस्करी में लिप्त थे। पूछताछ में उन्होंने मादक पदार्थों की सप्लाई से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं।बरामद गांजे को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, वहीं नकदी की वैधता की भी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय, एसआई अजीत कुमार, अमन कुमार, वागीश मिश्रा, कमल सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार, रामकुमार, शिव प्रकाश और दीपांशु शामिल रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन