एनटी पिसी में पानी का प्याऊ लगाया गया

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 एनटीपीसी ऊंचाहार के द्वारा महामना मालवीय मिशन के तहत एनटीपीसी गेट नंबर 1 के बाहर पानी प्याऊ लगाया गया

 भीषण गर्मी से जिले का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। आम जनमानस घर से बाहर निकलने से जहां बचता नजर आ रहा है। वहीं मजदूरी और नौकरी करने वाले इस भीषण गर्मी का सामना कर रहे है। दिन प्रति दिन तापमान मे इजाफा देखते हुए । एनटीपीसी ऊंचाहार के द्वारा महामना मालवीय मिशन के तहत एनटीपीसी गेट नंबर 1 के बाहर पानी का प्याऊ लगाया गया। यहां हजारों मजदूर रोज एनटीपीसी में आते जाते हैं जिनको पानी की समस्या ना हो इसके लिए पानी का प्याऊ लगाया गया है। प्याऊ लगने से मजदूरों के साथ ही आस पास के लोगों कों भी काफ़ी राहत मिलेंगी।वही एनटीपीसी के द्वारा प्याऊ लगवाने से जहां मजदूरों ने राहत की सांस ली वही इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने भी एनटीपीसी के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन