अवैध पटाखा भंडारण पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई*

Share this post

*अवैध पटाखा भंडारण पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई*

अवैध पटाखा भंडारण पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई*

– *14.5 कुंतल पटाखा बरामद, दुकान सील*

 

– पटाखा लदी गाड़ी छोड़ने के मामले की जांच दबाए बैठे अफसर !

 

 

फतेहपुर । दीपावली से पहले जिले में पुलिस प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में सोमवार को छापेमारी के दौरान 14.5 कुंतल बारूदी पटाखे बरामद किए गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम बिंदकी प्रियंका ने पुलिस बल के साथ दुकान को सील कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी खुर्द निवासी दुकान संचालक गोलू साहू के पास केवल एक कुंतल पटाखा भंडारण का लाइसेंस था, लेकिन दुकान में साढ़े चौदह कुंतल से अधिक पटाखे मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी। बताया जा रहा है कि उक्त दुकानदार के खिलाफ पहले से ही कल्याणपुर थाने में अवैध पटाखा भंडारण का मुकदमा दर्ज है और उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

 

बता दें कि 29 सितंबर को इसी गांव में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में नूर मोहम्मद (55), तायबा (20) और अली शेर उर्फ शेरू (30) की मौत हो चुकी थी। प्रदेशभर में पटाखा फैक्ट्रियों में हुए हादसों के बाद शासन ने अवैध भंडारण और निर्माण पर सख्त रुख अख्तियार किया है। कानपुर, फतेहपुर और अयोध्या समेत कई जिलों में हाल के दिनों में कार्रवाई की गई है।

 

– पटाखा लदी गाड़ी छोड़ने का मामला दबाए बैठे अफसर !

 

उधर, रेवाड़ी खुर्द में पटाखों से लदी गाड़ी छोड़ने के वायरल वीडियो के मामले में भी जांच जारी है। एसपी अनूप सिंह ने इस प्रकरण में सीओ बिंदकी प्रगति यादव को जांच सौंपी थी, लेकिन अब तक ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। चर्चा यह भी है कि जांच अधिकारी ने थाने का डीवीआर जब्त कर लिया है और फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। वहीं ये आज भी सवाल बना हुआ है कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद आखिर पटाखा से भरी गाड़ी पकड़ने के बाद किसके निर्देश पर छोड़ी गई। कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि रेवाड़ी गांव में संचालित पटाखा दुकान को एसडीएम बिंदकी की मौजूदगी में सील किया गया है। संचालक के पास एक कुंतल का लाइसेंस था, जबकि मौके पर साढ़े चौदह कुंतल पटाखे मिले हैं। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

 

#BreakingNews #UttarPradesh #viralnews #UPNews #thesuperhitnews

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन