*जनपद फतेहपुर*
*जहां फतेहपुर के मवई में चल रहा अवैध पैथालॉजी केंद्र*
बतादे संजीवनी पैथोलॉजी के नाम से संचालित यह लैब लोगों की जिंदगी के साथ कर रहा खिलवाड़*
*जहां न रजिस्ट्रेशन न प्रशिक्षित स्टाफ और उससे बड़ी यह की मृतक डाक्टर के नाम को उपयोग कर फर्जी तरीके से चलाई जा रही यह लैब*
*संजीवनी पैथोलॉजी मवई, गजब की पैथोलॉजी सबसे छोटी जांच भी निकली गलत*
*जिसको एबीसीडी की जानकारी नहीं वही जांच केंद्र में लोगों को दे रहा उनको गलत सही रिपोर्ट*
*B पॉजिटिव को बताया अपनी रिपोर्ट में O पॉजिटिव*
*जब जांच ही गलत तो इलाज कैसे होगा सही कैसे संभव❓*
*जल्द हो सकती है बड़ी कार्यवाही ऐसा स्वास्थ्य महकमा ने दिया भरोसा*
*अब सवाल यह है कि क्या और कितनी कार्यवाही होगी❓ ये आने वाला समय ही तय करेगा*
*फतेहपुर जनपद के मवई में स्थित संजीवनी पैथोलॉजी जिसमें जांच के नाम पर किया गया खिलवाड़
आखिर होगा भी क्यों नहीं जब जांच करता ही मेडिकल लाइन में अंगूठा छाप तो रिपोर्ट भी राम भरोशे और उन पेशेंट्स का इलाज भी कितना सही हुआ होगा जब जांच ही गलत हुई तो डॉक्टर ने भी जांच को देखकर इलाज किया होगा और कितने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हुआ होगा ये तो इलाज कराने वाले लोगों को ही पता होगा। पर्दा फॉस तब हुआ जब एक व्यक्ति ने अपना टेस्ट कराया जिसमें उसको जांच करता ( संजीवनी पैथोलॉजी) ने O पॉजिटिव बताया और जब उसने जिला अस्पताल में जांच कराई तो B पॉजिटिव निकला हला कि जांच कराने वाले को पूर्व जानकारी अपने ब्लड ग्रुप की थी पर संजीवनी पैथोलॉजी की सच्चाई उजागर करने के लिए दोनों रिपोर्ट तैयार किया गया था*
*अब सवाल यह उठता है कि आखिर इसके नेटवर्क में कितने ऐसे पैथोलॉजी हैं जिसमें मृत डॉक्टर के नाम का दुरुपयोग और गलत रिपोर्ट के लिए पूरा सिंडिकेट चलाया जा रहा है ये जांच का विषय है पर आखिर कब ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही होगी यह आने वाला समय ही तय करेगा*❓







