Search
Close this search box.

बस्तर दशहरा के तहत आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का भव्य समापन।

Share this post

जगदलपुर : छत्तीसगढ़

 

बस्तर दशहरा के तहत आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का भव्य समापन।बस्तर दशहरा के तहत आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का भव्य समापन।

 

समापन समारोह में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर और गायक शबाब साबरी ने दी शानदार प्रस्तुति।

 

जगदलपुर, 20 अक्टूबर 2024/ बस्तर दशहरा पर्व के तहत आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का समापन शनिवार को समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर और गायक शबाब साबरी ने अपने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उनके गीतों ने समापन समारोह में एक नई ऊर्जा का संचार किया और रिमझिम बारिश के बावजूद हजारों दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।

 

कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा की ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। दशहरा पर्व पाट जात्रा से शुरू कई विधि-विधान के साथ माई दंतेश्वरी की डोली की विदाई के साथ आज समापन हुआ। बस्तर दशहरा के तहत 12-19 अक्टूबर तक आयोजित लालबाग मैदान में बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का भी समापन आज किया जा रहा है।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन