अलफारूक़ इंटर कॉलेज के बच्चों से भरी बस पलटी

Share this post

अलफारूक़ इंटर कॉलेज के बच्चों से भरी बस पलटीअलफारूक़ इंटर कॉलेज के बच्चों से भरी बस पलटी

बाल बाल बचे बच्चे।

सिद्धार्थ नगर, सदर इटवा तहसील के अंतर्गत अल्फारूक़ इंटर कॉलेज के बच्चों से भरी बस आनंद नगर से बेलहसा जा रही थी पकड़ी शुकुल के पास बस पलट गई लेकिन बच्चों को कोई चोट नहीं आई आपको बता दें कि स्कूल की जिम्मेदार व सरकारी नौकर साहों को खबर के जरिए अवगत कराया गया था कि साठसाल साल के ऊपर वालों को देश के करुणाधर कहे जाने वाले बच्चों के वाहन को उनके हवाले न किया जाए लेकिन स्कूल व अधिकारी के जिम्मेदार विफल नजर आ रहे हैं। फिलहाल आप देखना या है कि साठसाल साल के ऊपर वाहन चालकों पर अंकुश विभाग लगा पाती या नही

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन