बकेवर थाना पुलिस का कोहरे को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान,

Share this post

इटावा (यूपी)

 

बकेवर थाना पुलिस का कोहरे को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान,

बकेवर थाना पुलिस का कोहरे को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान,

वाहन चालकों से सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की।

 

कड़ाके भरी इस शर्दी के मौसम और घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए थाना पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी भरथना रामदवन मौर्य एवं थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्ती वाहन से अनाउंसमेंट कर आम जनमानस व वाहन चालकों को सतर्क किया।

अनाउंसमेंट के माध्यम से पुलिस ने वाहन चालकों को बताया कि कोहरे के समय तेज रफ्तार के कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है जो आपके लिए हानिकारक व जानलेवा साबित हो सकती है। चालकों से अपील की गई कि वे वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट और डिपर का सही प्रयोग करें, हेलमेट व सीट बेल्ट अवश्य लगाएं । दोपहिया वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचने की सलाह दी गयी।

इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी रामदवन मौर्य एवं थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान बाजार, मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों से संवाद कर उन्हें सतर्क किया गया। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज विनित पाण्डेय सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन