*बांदा ब्रेकिंग न्यूज*
बांदा के जामा मस्जिद मे शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद की नमाज़,

नवाबी ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज़ की गई अदा,
नमाज़ के बाद एक दूसरे को गले मिलकर दी गई ईद की बधाई,
गंगा जमुना तहजीब पर हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर मनाई ईद।
ईद के पर्व को लेकर बड़े छोटे बुजुर्गों ने मनाया खुशियों के साथ ईद का त्यौहार।
सुरक्षा व्यवस्था व साफ सफाई के रहे पुख्ता इंतजाम,
सुरक्षा व्यवस्था पर कई टीमें पुलिस की मौजूद,
डीआईजी,एसपी,डीएम समेत सभी बड़े अधिकारियों ने किया पैदल मार्च, ईदगाह के पास रहे मौजूद,
अफवाह फैलाने वालों से लेकर माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की है पैनी निगाहें,
सोशल मीडिया,ड्रोन और सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी।







