लोकेशन पीलीभीत
योगीराज में बेसहारा वैल पर हुआ अत्याचार,

असहनीय पीड़ा को देकर बैल को जलाया गया।
मौके पर पहुंचे गौ रक्षा हिंदू दल जिला मंत्री।
उत्तर प्रदेश में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद में घूमने बाला बेसहारा बैल को पकड़ कर कुछ लोगों के द्वारा उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई।मारपीट के साथ ही आरोपितों ने बैल को काटने के उद्देश्य से उसके गुप्तांगो में आग लगा दी जिससे बैल गंभीर रूप से जल कर घायल हो गया है।घटना के दौरान गौ रक्षा हिंदू दल के जिला मंत्री जितेंद्र मौर्य एवं जहानाबाद के मोहल्ला पुरैना के रहने वाले नगर वासियों ने मौके पर पहुंचकर घायल वैल को अत्याचारियों से मुक्त कराया और बूँदन खान पुत्र जमील नामक अत्याचारी को मौके से ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।वही तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं।
पूरी घटना की जानकारी जितेंद्र मौर्य गौ रक्षा हिंदू दल जिला मंत्री के द्वारा मीडिया को दी गई है।
घटना की जानकारी देते हो कोतवाल जहानाबाद मनोज मिश्रा के द्वारा बताया गया है गौ रक्षा हिंदू दल के जिला मंत्री जितेंद्र मौर्य के द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है, मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है,एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।विधिक कार्यवाही जारी है।







