भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा उप जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन,

Share this post

हरदोई

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा उप जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन,भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा उप जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन,

हरदोई बिलग्राम मंगलवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिलग्राम को दिया गया है जीसमें बताया गया है कि भारतीय किसान यूनियन टिकेट की मासिक पंचायत तहसील बिलग्राम में संपन्न हुई जीसमें किसानों की निम्न समस्याओं पर चर्चा की गई निम्न समस्याओं संबंधी ज्ञापन निकाकरण हेतु सेवा में प्रेषित है (1) सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान व मूंगफली खरीदी जाए जिससे किसानों की अपनी उपज का सही मूल्य मिल सके (2) रव्वी की बुवाई को संज्ञान में लेते हुए सभी केंद्रों पर डीएपी भेजी जाए ताकि किसान अपने गेहूं की बुवाई समय से कर सके बाजारों में फुटकर डीएपी खाद की बोरी ₹1600 से ऊपर बेची जा रही है यह कालाबाजारी तत्काल रोकी जाए (3)ब्लाक मधोगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढनवा के मजरा पुरौली में चक मार्ग गाटा संख्या 1218 को कुछ दबंगों ने जोत लिया है वीरपाल पुत्र मदनपाल कनहरी पुत्र किशोरी श्री राम पुत्र पुत्तू आदि लोगों ने चक मार्ग पर दीवार खड़ी कर दिए जनहित को ध्यान रखते हुए चक मार्ग को खाली कराया जाए जिससे किसान अपने खेतों पर जा सके( 4)ग्राम पंचायत गुरौली के मजरा पुसेड़ा के कुछ किसानों की जमीन गंगा एक्सप्रेसवे में 9 जुलाई को बैनामा कराया गया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है भुगतान तत्काल कराया जाए इस मौके पर तहसील अध्यक्ष शिवकुमार बाजपेई ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश कुमार को ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की है इस मौके पर काफी संख्या में किसान रामकुमार धीरज राम नरेश सुधीर कुमार पृथ्वीराज विक्रम बेचेलाल कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष माधवगंज रवि सुमन सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन