बुलंदशहर-
भीषण सर्दी में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को एएसपी सिटी आईपीएस ऋजुल ने किया कंबल वितरण।

सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोग और सड़क पर देर रात चलने वाले ई रिक्शा चालकों को बांटे कंबल।
जबकि सड़क किनारे कूड़ा बीनने वाले बच्चों को भी कंबल किए वितरण।
भीषण सर्दी में सभी से सर्दी से बचने की की अपील।
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में काला आम चौराहा और रेलवे स्टेशन के किनारे बांटे गए कंबल।







