संडीला हरदोई
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

संडीला के आईआर इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा म नवाया । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम सुजान मिश्र, प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज खसरौल,डॉ अंजू सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संडीला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । निर्णायकों ने सीनियर वर्ग में अजय सैनी को प्रथम ,देवांश सक्सेना को द्वितीय व मेहविश को तृतीय स्थान दिया। जूनियर वर्ग में हाई स्कूल के हरिकेश को प्रथम ,गायत्री गौतम को द्वितीय व कबीर खान को तृतीय घोषित किया गया । विजई प्रतिभागियों को आईआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शुक्ल ,प्रधानाचार्य सुजान मिश्रा व प्रधानाचार्य डॉ अंजु सिंह ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया । प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले मेधावी छात्रों व प्रशिक्षित करने वाले विज्ञान शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।







