लोकेशन रायबरेली
रायबरेली:
बीमारी का इलाज करने वाला जिला अस्पताल खुद पहुंचा बीमारी की कगार पर ।
डीप फ्रीजर खराब होने के चलते मचा हाहाकार
शवों की दुर्गंध से तीमारदार सहित मरीजों को हो रही समस्या
मर्चुरी के सामने से तीमारदारो व मरीजों का निकलना हुआ दुश्वार
सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड्स की हालत भी हो सकती हैखराब
सीएमएस की लापरवाही का दंश झेल रहे तीमारदार
कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को नहीं है तैयार
तीमारदारों ने मीडिया से लगाई अपनी गुहार
शहर के राणा बेनी माधव बक्श सिंह जिला अस्पताल के आईपीडी के पास का मामला
