अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ब्रेन ओ ब्रेन की फतेहपुर शाखा की अध्यक्षा दीप्ति श्रीवास्तव ने जनपद के प्रमुख विद्यालयों के मध्य प्रतियोगिता का किया आयोजन ।

जनपद फतेहपुर
प्रतियोगिता में शौर्य किड्स प्ले स्कूल बिन्दकी,एम.डी. इंटरनेशनल स्कूल बिंदकी ,आर एस एक्सेल स्कूल सिविल लाइन्स ब्रांच,आर एस एक्सेल स्कूल पक्का तालाब ब्रांच , श्याम पब्लिक इंटर कॉलेज, रामा पब्लिक स्कूल, ज्योति पब्लिक स्कूल, जे पी एम पी सनातन धर्म कॉलेज आदि आदि अनेक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया । जिसका परिणाम 5 अक्टूबर को रज्जन मैरिज हाॅल में एक भव्य कार्यक्रम में घोषित किया गया । सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा तीन के विद्यार्थी अरिवन श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में नेशनल टाॅपर का खिताब जीता । वहीं सेंट जोन्स स्कूल की पाँचवी कक्षा की विद्यार्थी हिबा फातिमा ने स्पेशल अवार्ड प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त शताधिक विद्यार्थियों ने गोल्ड टॉपर, सिल्वर टॉपर आदि मेडल प्राप्त किए । आर एस एक्सेल को वंडरकिड एग्जाम में ओवरऑल रैंक 1 की ट्रॉफी प्राप्त हुई ।कार्यक्रम में शौर्य किड्स प्ले स्कूल की प्रबंधक स्वर्णिमा सिंह गौतम, जे पी एम पी सनातन धर्म कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित पटेल, ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश चन्द्र, आर एस एक्सेल स्कूल पक्का तालाब के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आर एस एक्सेल स्कूल सिविल लाइन्स की प्रतिनिधि शशि किरण ,श्याम पब्लिक इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या पुष्पलता सिंह, रामा पब्लिक स्कूल की प्रतिनिधि पारुल दीक्षित आदि उपस्थित रहीं ।







