बसपा सुप्रीमो मायावती ने भीड़ का हाथ हिला कर किया अभिवादन

Share this post

हरदोई : माधौगंज के नरपति सिंह इण्टर कॉलेज के खेल मैदान पर दोपहर सवा एक बजे उड़नखटोले से पहुंची बसपा सुप्रीमों मायावती ने चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ का हांथ हिलाकर अभिवादन किया।

जिसके बाद वह विपक्ष पर हमलावर हो गईं उन्होंने कहा कि बसपा किसी भी गठबन्धन के बजाय अकेले दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। टिकट वितरण में सभी वर्गों की भागीदारी का ध्यान रखा गया है। बीएसपी में लोगों को रोजगार देने का काम किया गया जबकि भाजपा राशन के नाम पर गांव गांव पहुंचकर एवज में वोट मांग रही है। उन्होंने कांग्रेस समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों पर करारे प्रहार करते हुए कहा कि बसपा ही देश में एक ऐसी पार्टी है जिसने किसी भी पूंजीपति से पैसा नही लिया यह खुलासा एक रिपोर्ट के जरिये सामने आया है जबकि अन्य सभी दलों ने खूब पैसा लिया है।

 

ब्राम्हणों को उनकी पार्टी में हमेशा सम्मान दिया गया जबकि बीजेपी में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी में जतिवाद, सम्प्रदायिकता,साम्यवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब देश की जनता बीजेपी की नीतियों को समझ चुकी है ईवीएम सहित अन्य धांधली नही चलने वाली है। देश के गरीबों, कमजोरों व असहाय लोगों के लिए प्रलोभन भरे सपने दिखाए है अधिकांश पार्टियां चुनाव में घोषणापत्र में किए गए वायदे हकीकत में पूरे नही करती हैं। देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों को मालामाल करने व हर स्तर पर उन्हें आगे बढ़ने के प्रयास किए गए हैं। उनकी पार्टी गरीबों की है जो किसी पूंजीपति से पैसा लेकर संगठन नही चलाती है सरकारी सेक्टर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को दिए जाने से आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय की हालत दिनों दिन खराब होती चली जा रही है।

 

उन्होंने कांग्रेस बीजेपी व उनके सहयोगी दलों को केन्द्र की सत्ता में आने से रोकने के लिए अपील करते हुए कहा कि विपक्षी दल साम, दाम, दण्ड भेद करके किसी किसी भी प्रकार सत्ता में आने के प्रयास में हैं। उनकी पार्टी चुनावी घोषणापत्र नही बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य करके लोगों का विकास करती है। उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला तो हकीकत में जमीनी स्तर पर कार्य किए जाएंगे। गरीबों को जो राशन दिया जा रहा है वह प्रधानमंत्री नही बल्कि लोगों द्वारा दिए गए टैक्स आदि से वितरित किया जा रहा है। गरीबो की समस्याएं राशन देने से भी बल्कि काम देने से दूर हो सकती है। मिश्रिख, हरदोई व उन्नाव के मौजूद प्रत्याशियों के लिए समर्थन भी मांगा। इस बीच बसपा सुप्रीमों को सोने व चांदी का मुकुट व विधानसभा प्रभारी ने हांथी भेंट कर सम्मानित किया।

पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान, विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार सिंह,बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू, पूर्व प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी, प्रत्याशी बीआर अहिरवार, स्वदेश गौतम, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह सहित पार्टी संगठन के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन