लोकेशन लखनऊ
छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मंत्री

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लिया छठ की तैयारी का जायजा
एके शर्मा के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल रही मौजूद
दिवाली पर्व के बाद छठ पर्व आने वाला है
लखनऊ में भी छठ पूजा होती है
लक्ष्मण घाट पर छठ मैय्या की पूजा होती है
श्रद्धा के साथ लोग यहां आकर पूजा करते है
छठ की पूरी तैयारी हो सके इसीलिए हम आये है
अधिकारी भी यहां उपस्थित है अनेक घाटों पर व्यवस्था की जा रही है
छठ के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देता हूँ
छठ का त्यौहार लाखो लोगो की भागीदारी वाला है
फूल व पूजन सामग्री को इधर उधर न फेंके
साफ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे







