छठ पूजा पर रायबरेली के राजघाट में उमड़ी भीड़
रायबरेली
छठ पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है वहीं अगर बात करे रायबरेली की तो रायबरेली में उगते हुए सूरज को अर्ध्य देने के साथ पूरे धूमधाम से मनाया गया वहीं हर तरफ छठी मैया के गीत सुनाई देते रहे शहरी क्षेत्र में सभी चारों घाटों पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब सुबह 4 बजे से ही नदियों और घाटों के किनारे दिखाई दिया महिलाओं ने मौसमी सब्जियों, फलों व पकवानों से भरी टोकरी को सिर पर उठा कर घाटों पर पहुंची और पूरे विधि विधान से पूजा करने के बाद नदी के पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य की पूजा कर अर्ध्य व्रत को तोड़ा वही घाटों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोताखोरों की टीम के साथ ही घाटों पर बैरिकेडिंग करने के अलावा इन्हें बराबर करा दिया गया जिसमें सैकड़ों वेदियां भी बनाई गई थी ।







