संडीला हरदोई।
गणपति बप्पा के दरबार में
छात्र-छात्राओं ने नृत्य बातचीत चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़कर भाग लिया ।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा पुरानी स्टेट बैंक परिसर में गणपति बप्पा का भव्य दरबार सजाया गया । प्रथम दिन आयोजित चित्रकला व सीनियर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा स्कूल की आध्या गुप्ता ने प्रथम , रामप्यारी स्कूल की रिंकी यादव ने द्वितीय व एस बी पब्लिक स्कूल के हर्षित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सायं आरती के बाद नृत्य कला प्रतियोगिता में आयशा नायक ने प्रथम ,मेधावी गुप्ता ने द्वितीय व तीसरे स्थान पर अंशिका जोशी रही। इस दौरान मुंबई से पधारे भोजपुरी एक्टर नवीन शर्मा मौजूद रहे ।ग्रुप डांस में सुपर आइडल ग्रुप व डुएट डांस में करिश्मा व नंदिनी ने बाजी मारी । मुंबई से पधारे डांस जज शुभम बैसवाल व समिति के गौरव गुप्ता ने चयनित बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस मौके पर श्यामधर तिवारी,ऋषभ खन्ना , रितेश गुप्ता ,डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी, सौरभ गुप्ता सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।







