दबंग को नहीं रहा खाकी का खौफ खुलेआम दबंगई चरम सीमा पर

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

दबंग को नहीं रहा खाकी का खौफ खुलेआम दबंगई चरम सीमा परदबंग को नहीं रहा खाकी का खौफ खुलेआम दबंगई चरम सीमा पर

 

रायबरेली दबंग को नहीं रहा खाकी का खौफ खुलेआम दबंगई चरम सीमा पर युवक की बेरहमी से की गई पिटाई युवक की हालत गंभीर स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालोंन से जिला अस्पताल किया गया रेफर नियाज अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी किठवाँ शादी समारोह में सम्मिलित होने भवानीपुर गया था जहां पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर नफीस पुत्र मोहम्मद जमा मोहम्मद रूशद पुत्र बदरू जमा अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को जमकर पीटा पीड़ित की हालत गंभीर स्थानी लोगों की मदद से पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल किया गया रेफर पीड़ित ने बताया कि थाने पर लिखित तहरीर देने के बावजूद दबंग की ना तो कोई गिरफ्तारी हुई है और ना ही कोई कार्यवाही पीड़ित का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार दबंग के आगे पुलिस नतमस्तक जरूर दिखाई दे रही है फिलहाल अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर संबंधित थाने की पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन