दानव दहेज ने विवाहिता की ले ली जान,पति सहित चार लोगों पर केश दर्ज* 

Share this post

*कौशाम्बी उत्तर प्रदेश*

 

???????? *दानव दहेज ने विवाहिता की ले ली जान,पति सहित चार लोगों पर केश दर्ज*

दानव दहेज ने विवाहिता की ले ली जान,पति सहित चार लोगों पर केश दर्ज* 

कौशाम्बी जनपद के संदीपनघाट थानांतर्गत हर्रायपुर चौकी क्षेत्र के पथरहा गांव में एक विवाहिता की दहेज दानवों ने ले ली जान,विवाहिता की आठ माह पूर्व पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी शादी,मायके वालों का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में भैंस व मोटरसाइकिल एवं नगदी रूपये न मिलने पर ससुरालियों ने हमारी बेटी की हत्या कर मौके से फरार हो गए,हत्या से पूर्व विवाहिता ने अपने माता-पिता व बहन से मोबाइल फोन के जरिए बात भी की थी,घटना की जानकारी होने पर मायके वाले रोते-बिलखते बेटी के ससुराल पहुंचे,जहां पर घर के अन्दर विवाहिता का शव पड़ा था,सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिंक टीम शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के उपरांत पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया,वहीं मृतका के पिता ओमप्रकाश सिंह पुत्र चन्द्र पाल सिंह निवासी मुबारकपुर सुन्दर नगर थाना-बहरिया जनपद प्रयागराज ने पति,देवर,सास-ससुर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

 

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन