डॉक्टर्स की सुरक्षा से न हो समझौता डॉक्टरों ने की मांग

Share this post

लोकेशन -रायबरेली

आई एम ए की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट ने किया

डॉक्टर्स की सुरक्षा से न हो समझौता डॉक्टरों ने की मांग

बीते दिनों पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ हुए रेप एवं बड़े ही बेरहमी के साथ निर्मम हत्या जैसे जघन्य अपराध के विरोध में देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आज द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट रायबरेली ब्रांच द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के हड़ताल में समर्थन करते हुए समस्त डॉक्टर्स ने समूह प्रदर्शन कर इस दुष्कृत कृत्य की घोर निंदा की।

डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने इसे बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा जो डॉक्टर दिन-रात मरीजों की सेवा कर उन्हें जीवन दान देता है। ऐसे में यह डॉक्टर का दुर्भाग्य ही है कि उसे सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं मिलता। आज यह कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुआ है कल को किसी और महिला के साथ भी यह अप्रिय घटना हो सकती है। सरकार को व प्रशासन को ऐसे सख्त कानून नियम बनाने होंगे जिससे महिलाएं डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ या अन्य किसी भी प्रकार का मेडिकल स्टाफ स्वयं को अस्पताल में सुरक्षित महसूस कर सके।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन