हरदोई।
डांडिया नृत्य के मधुर गानों पर थिरकीं महिलाएं।
संडीला के टीआरएस कान्वेंट स्कूल ने किया पारंपरिक डांडिया नृत्य का आयोजन । कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी संतोष अस्थाना ने दीप प्रज्वलित करके किया । उन्होंने कहा कि यह नृत्य एकता, सौभाग्य ,संस्कृति का प्रतीक है। यूनेस्को ने गुजरात के इस नृत्य को अमूर्त ,सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया है। आयोजक डॉ विभा सिंह ने कहा कि डांडिया पारंपरिक भारतीय नृत्य है, जिसमें भारतीय परंपरा की झलक दिखाई देती है । कार्यक्रमों में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें कपल वह सोलो डांस शामिल रहा । कार्यक्रम में युवतियो व महिलाओं ने रंग बिरंगी स्टिक लेकर जमकर डांस किया । इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कुमार वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर राहुल द्विवेदी, बृजेंद्र सिंह, सुखदेव द्विवेदी सहित अन्य शामिल रहे।
