धूम धाम से मनाया गया लोक आस्था का पर्व छठ का त्यौहार

Share this post

फर्रुखाबाद

धूम धाम से मनाया गया लोक आस्था का पर्व छठ का त्यौहारधूम धाम से मनाया गया लोक आस्था का पर्व छठ का त्यौहार

उगते हुए सूर्य “भगवान भास्कर” को अर्ग देकर व्रती

महिलाओं ने व्रत को सम्पन्न किया

 

बड़ी संख्या में सुबह लोग पांचाल घाट गंगा तट पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे

उगते हुए सूर्य को अर्ग देकर महिलाएं ने की पूजा अर्चना

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के राम राज्याभिषेक के बाद माता सीता ने व्रत को रखा था – अनीता रंजन इसीलिए हम लोग इसीलिए इस पर्व को आस्था के साथ मनाते हैं, भगवान सूर्यदेव हमारा और हमारे विश्व का कल्याण करें – डॉ अनीता रंजन छठ मैया के आशीर्वाद से 36 घंटे का कठिन व्रत भी आसान लगता है, और आराम से हो जाता है – डॉ अनीता रंजन छठ मैया का कितना कठिन व्रत है उतनी ही शक्ति माता देती हैं, और पर्व देश विदेश में मनाया जा रहा है – डॉक्टर जितेंद्र यादव संतान प्राप्त के लिए भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है

पांचाल घाट गंगा तट पर बनाए गए पूजा स्तर पर जिला प्रशासन की तरफ से बेहतर व्यवस्थाएं की गई

जिसमें घाट की साज सजा, सजावट, लाइटें है आदि शामिल है

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एएसपी डॉ संजय सिंह, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर रहे मौजूद

पुलिस प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस वाल के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई

 

कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट का मामला

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन