डीह सीएससी में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

 मरीज से अभद्रता और बाहर से दवाइयां लिखने के नाम पर डीह सीएससी में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार 

रायबरेली एक तरफ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लगातार अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी करते हुए साफ तौर पर कहा है कि किसी भी प्रकार से मरीजों को दिक्कतें नहीं होनी चाहिए लेकिन रायबरेली में इसका असर देखने को बिल्कुल नहीं मिल रहा है। मामला रायबरेली के डीह सीएचसी का है। जहा आम जनमानस की बात तो अलग है लेकिन जब एक विकलांग अपनी पत्नी के साथ डीह सीएससी में दवा लेने जाता है तो उसे घंटो बाहर लाइन में खड़ा होना पड़ता है और जब डॉक्टर साहब आते हैं विकलांग से कहता है साहब अभी हमें दवाइयां नहीं मिली मैं विकलांग हूं तो डीह सीएससी के अधीक्षक साहब सत्यपाल सिंह विकलांग से कहते हैं लाइन में बैठ जाओ ज्यादा जल्दी मत करो। तो कहीं ना कहीं रायबरेली के डीह सीएससी में दवाइयां के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है क्योंकि करोड़ की बजट के साथ अस्पतालों से लेकर सीएससी में दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है ताकि दवाइयां मरीज को अस्पताल से मुहैया कराई जा सके उसके बावजूद भी डीह सीएससी में दवाइयां अधीक्षक की मिली भगत से बाहर लिखी जाती है। वही इस पूरे मामले पर रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है अब देखना है कि जिस तरह से अस्पतालों में भ्रष्टाचार अपने चरम स्तर पर है क्या उसे पर लगाम लगाने में कामयाब होंगे रायबरेली के सीएमओ। या फिर स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों को बट्टा लगाते रहेंगे जनपद में बैठे भ्रष्ट आलाधिकारी।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन