Search
Close this search box.

दोस्तों के साथ मिलकर भांजे ने की थी मामा की हत्या!चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

Share this post

कौशाम्बी उoप्रo

 

दोस्तों के साथ मिलकर भांजे ने की थी मामा की हत्या!चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासादोस्तों के साथ मिलकर भांजे ने की थी मामा की हत्या!चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

 

कौशाम्बी जनपद के संदीपन घाट थाना पुलिस चौबीस घंटे के अंदर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए राहत भरी सांस ली,हत्या की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे सिकंदरपुर बजहा गांव के सामने अर्धनिर्मित सीमेंटेड चारदिवारी के पास एक युवक की सिर कुची लाश मिली थी,जिसकी पहचान प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुवां गांव निवासी छोटू उर्फ महेंद्र प्रजापति उम्र 28 वर्ष पुत्र काशी प्रजापति के रूप में हुई,मृतक की पहचान कुछ दूर पर खड़ी पिकअप गाड़ी नंबर से हुई,युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक युवक का सगा भांजा अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर की है,बताया जा रहा है कि मृतक का भांजा अपनी मामी और मामी की बहन से बेपनाह प्यारा करता था और उस प्रेम में उसका मामा बाधक बन रहा था,जिसके चलते अपने मामा को रास्ते से हटाने के लिए अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाई,पुलिस ने प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी हत्या अभियुक्त आकाश, रोहित और विजय भारतीय उर्फ छोटू को मनौरी पुल के पास से गिरफ्तार किया तो उनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद हुआ,पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक अपने भांजे के साथ प्रयागराज से गुरुवार की शाम को निकला था,जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन फोन लगाना शुरू कर दिए,पहले तो बात हुई लेकिन फिर मोबाइल बंद हो गया जिससे परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका जाहिर होने लगी,अभियुक्त भांजे ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी मामी की बहन से प्यार करता था और वह अपनी मामी को लेकर दो बार भाग चुका था जिसके चलते परिवार में अनबन चल रही थी,लेकिन मामी और भांजे का रिश्ता था इसलिए परिवार शांत हो गया,आकाश अपने मामा की धमकी से भयभीत रहता था उसको आशंका थी कि उसका मामा उसके साथ किसी भी हद तक जा सकता है जिसके चलते उसने अपने मामा की हत्या कर दी।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन