स्क्रिप्ट, झांसी
झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन मेें हुआ खेल, दूल्हे को आने में देरी होने पर जीजा से ही करवा दी दुल्हन की शादी
झांसी में पॉलीटेक्कि कालेज के मैदान आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हे के पहुंचने में देरी होने आने पर आयोजकों ने दुल्हन के जीजा से ही उसकी शादी करवा दी समारोह में इस शादी का रजिस्ट्रेशन नंबर 36 था दुल्हन ने फेरे लेते ही अपनी मांग से सिंदूर व बिंदी पोंछ डाली वही दुल्हा बने जीजा ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और दुल्हन का रिश्ते में जीजा लगता है और विभाग के कुछ लोगो के कहने पर दुल्हा बन गया था वही लगता है की विवाह समारोह में सरकारी योजना से मिलने वाले आर्थिक लाभ को लेने के लिए यह खेल खेला गया है इस बंदरबांट में कौन कौन शामिल है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा वही
समाज कल्याण अधिकारी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। फिर भी इसकी जांच कराई जायेगी। आधार कार्ड मिलाकर हम लोग सामान बांटते है। ब्लॉक से जो सूची आती है उसी के आधार पर हम लोग शादी कराते हैं। यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी।
बाइट – ललिता यादव, समाज कल्याण अधि
कारी







