उत्तर प्रदेश
कैलिफोर्नियम , एक ग्राम की कीमत 17 करोड़
. बिहार के गोपालगंज में कार से 50 ग्राम बरामद;
शुक्रवार को गोपालगंज जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे चेक पोस्ट पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. पुलिस को इस रूट के माध्यम से कुछ पदार्थ ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसी क्रम में एक कार को जांच के लिए रोका गया, जिसमे तीन लोग सवार थे, कार में तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ ऐसा पदार्थ मिला जिसे देख पहले वह सोच में पड़ गई, लेकिन जब इस बरामद पदार्थ के बारे में पुलिस को जानकारी हुई तो उसके हाथ पांव फूल गए.
जांच के दौरान पुलिस को *कैलिफोर्नियम* नामक पदार्थ बरामद हुआ. जिसकी मात्रा करीब 50 ग्राम थी. इतनी कम मात्रा में प्राप्त पदार्थ के कीमत का आंकलन जब पुलिस अधिकारियों ने इंटरनेशनल मार्केट में किया तो सबके होश उड गए. दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 850 करोड़ रुपये आंकी गयी. इतनी बड़ी कीमत का पदार्थ बरामद होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।।







