लोकेशन लखनऊ
लखनऊ में एक पिता की बेटी फिर हुई दहेज हत्या की शिकार

पिता ने बड़े लाल प्यार से 18 फरवरी 2025 को बेटी का कराया था विवाह
दुग्गौर निवासी अभय प्रताप सिंह से कराया था बेटी का विवाह
विवाह में बेटी के पिता ने दिल खोलकर किया था खर्चा
उस पिता को क्या मालूम था कि कुछ माह में ही दहेज लोभी बेटी की कर देंगे हत्या
पीड़ित परिवार हरदोई जिले के अतरौली का है रहने वाला
पीड़ित परिवार का आरोप मेरी बेटी की पीट पीट कर की गई है हत्या
बेटी के पति ससुर जेठ व उसकी पत्नी लड़के के मामा ने दहेज के चक्कर मे मेरी बेटी की हत्या की
पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति ,ससुर समेत 5 लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मामला सैरपुर थाना क्षेत्र के दुगौर गांव का







