मामूली सी बात पर स्टूडेंट को टीचर ने बड़ी बेरहमी से पीटा 

Share this post

लोकेशन रायबरेली

मामूली सी बात पर स्टूडेंट को टीचर ने बड़ी बेरहमी से पीटा मामूली सी बात पर स्टूडेंट को टीचर ने बड़ी बेरहमी से पीटा 

रायबरेली। थाना गुरबख्शगंज में एक इंटर कॉलेज के टीचर ने मामूली सी बात पर एक स्टूडेंट को इतना मारा की उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई।स्टूडेंट को अस्पताल न ले जा करके स्कूल में ही मरहम पट्टी की गई। स्टूडेंट के माता-पिता ने इस मामले में थाना गुरबख्शगंज में लिखित शिकायत देकर टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने की मांग की है।

बता दे गुरबख्शगंज के श्री सिद्धनाथ शुक्ला वीणा पाणी इंटर कॉलेज, सतांव में 11 वीं कक्षा में छात्र शुभम पढ़ता है। बताया जा रहा है लंच टाइम में शुभम पॉलीथिन में भरकर फिंगर को खा रहा था। तभी उसके हाथ से वह पॉलीथिन छूट गई। इस बात से मौके पर मौजूद टीचर सूरज गुस्सा हो गए। शिक्षक ने इस बात पर शुभम का बाल पकड़ा और दीवार पर लड़ा दिया। इस घटना से शुभम के सिर से खून बहने लगा। तो कॉलेज के प्रिंसिपल राज नारायण उसे अपने कक्ष ले गए। उन्होंने शुभम को 500 रुपये देकर कहा कि दवा करवाना लेना और किसी से बताना नही। और यह भी कहा कि घर जाकर मा- पिता से कहना कि रास्ते मे चोट खा गया था। जो भी खर्चा आएगा वह दे दिया जाएगा।

 

इस मामले में थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर टीचर सूरज के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाही करने की मांग की है।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन