Search
Close this search box.

फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में मौरंग का अवैध भंडारण धड़ल्ले से जारी है।

Share this post

*फतेहपुर के ललौली कस्बे में मौरंग का अवैध भंडारण, खनन विभाग की चुप्पी पर सवाल*

 

 

 

फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में मौरंग का अवैध भंडारण धड़ल्ले से जारी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डंप के लाइसेंस से अधिक मात्रा में मौरंग का डंपिंग किया गया है, जो सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है।चौंकाने वाली बात यह है कि डंप यार्ड में न तो कोई इलेक्ट्रॉनिक कांटा है और न ही CCTV कैमरे, जिससे मौरंग की मात्रा और आवाजाही पर निगरानी असंभव हो गई है। इससे भारी पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।खनन विभाग की संदिग्ध चुप्पी और मौन स्वीकृति ने पूरे मामले को और भी संदेहास्पद बना दिया है। खासकर विभाग में हाल ही में नियुक्त नवीन अधिकारी की निष्क्रियता पर स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि सवाल उठा रहे हैं।स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की भी इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे अवैध मौरंग कारोबारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन