फतेहपुर के चौक बाजार पिलुटले आम नजमानस का जीना हुआ बेहाल।

Share this post

 

फतेहपुर के चौक बाजार पिलुटले आम नजमानस का जीना हुआ बेहाल।फतेहपुर के चौक बाजार पिलुटले आम नजमानस का जीना हुआ बेहाल।

एक तस्वीर जनपद फतेहपुर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र चौक लालाबाजार के मध्य पीलू तले की जहां नगर पालिका परिषद ने पिछले अनेक वर्षों से कूड़ा घर आवंटित कर रखा है।

जहां हजारों जनमानस के निवास सैकड़ों व्यापारिक प्रतिष्ठान आवंटित हैं हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं स्कूल जाते है हजारों जनमानस खरीदारी करने हेतु बाजार में आवागमन करते है जहां 14 घंटे व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर बैठकर ग्राहकों की सेवा करते हैं ऐसी स्थिति में भीषण गन्दगी बदबू वाले स्थान से बीमारियों से कैसे बचा जा सकता हैं बिल्कुल शहर के मध्य बना उपरोक्त कूड़ाघर रोजाना हम सभी की हंसी उड़ाता हैं जब किसी कोने पर हम स्लोगन पढ़ते हैं स्वच्छ भारत स्वच्छ फतेहपुर पिछले अनेक वर्षों में अनेकों संगठन संस्था प्रतिनिधियों ने उपरोक्त कूड़ाघर हटवाने का प्रयास किया जो अभी तक विफल रहा सम्मानित जनप्रतिनिधि इन रास्तों से अवश्य गुजरते होंगे अनेक मांगपत्र द्वारा भी उपरोक्त कूड़ाघर को हटवाने स्थानांतरण कराने का प्रयास किया गया जिसमें उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों ने भी अनेकों प्रयास किए परन्तु समस्या ज्यों की त्यों बनी है*

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन