फावड़े से काटकर पिता की हत्या कलयुगी बेटे ने की खौफनाक वारदात।

Share this post

फावड़े से काटकर पिता की हत्या कलयुगी बेटे ने की खौफनाक वारदात।फावड़े से काटकर पिता की हत्या कलयुगी बेटे ने की खौफनाक वारदात।

बहराइच-

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ठोरिया बरईपुरवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को दहला दिया। गांव निवासी रामबचन चौरसिया (65) की हत्या उनके ही मंदबुद्धि पुत्र हजारी लाल (30) ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दी। सिर पर हुए भयावह प्रहार से रामबचन की मौके पर ही मौत हो गई।

 

परिजनों के अनुसार मृतक खेत में काम करके दोपहर बाद घर लौटे थे और छत पर भोजन करने पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर छोटे पुत्र हजारी लाल ने अचानक फावड़ा उठाकर हमला कर दिया।

 

मृतक के दो पुत्र — राजाराम (36 वर्ष) और हजारी लाल (30 वर्ष) हैं।

 

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पयागपुर, थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए और रिपोर्ट तैयार की। पुलिस ने आरोपी हजारी लाल को मौके से ही हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन