लोकेशन लखनऊ
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही युवती को दबंग कारोबारी ने दी रेप की धमकी ।
फेसबुक दोस्ती से शुरू हुआ हैवानियत का खेल ।

कारोबारी गुंजन गुप्ता पर गंभीर आरोप
फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर मांगा मोबाइल नंबर
बहला-फुसलाकर होटल बुलाने की कोशिश, रुपए का दिया लालच
युवती के मना करने पर भड़का गुंजन गुप्ता
सड़क पर दिखने पर रेप की धमकी देने लगा
वॉट्सऐप मैसेज में गाली-गलौच और अभद्र भाषा का इस्तेमाल
बार-बार भेज रहा है धमकी भरे मैसेज
धमकियों से डरी सहमी युवती घर में कैद
स्कूलों में किताब सप्लाई करने वाला दबंग कारोबारी निकला दरिंदा
बड़े नेताओं की फोटो डीपी पर लगाकर दिखा रहा धौंस
शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा था जबरन दबाव
युवती ने मना किया तो दी जान से मारने और रेप की धमकी
दबंगई के दम पर युवती को कर रहा मानसिक प्रताड़ना
गोमती नगर पुलिस ने युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा।
मुकदमा दर्ज कर गोमती नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।







