फाइलेरिया उन्मूलन को चले
गा अभियान घर-घर खिलाई जाएगी दवा CMO ने बताया कि 10फरवरी को सरकारी और प्राइवेट के सभी स्कूलों में बूथ लगाकर सभी बच्चों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया से बचाव की खुराक
शाहजहांपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम ने बताया कि जिले की जनता को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए शासन के निर्देश पर 10 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।cmo ने बताया कि जिले की चार ब्लॉक नगर , भावलखेड़ा , जलालाबाद और मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग की 934 टीमें ग्रामीण और नगर क्षेत्र में हर घर जाकर सभी को फाइलेरिया से बचने की दवाई अपने सामने खिलाएंगी। सीएमओ डॉक्टर आरके गौतम ने बताया कि इन चारों ब्लॉकों की लगभग 12 लाख जनसंख्या को फाइलेरिया की दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में फाइलेरिया का नाइट ब्लड सर्वे कराया गया था जिसमें इन चारों ब्लॉकों में माइक्रोफाइलेरिया रेट 1 प्रतिशत से अधिक पाया गया है इसी कारण इन्हीं चारों ब्लॉकों में फाइलेरिया की दवा का वितरण किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि 1 वर्ष से अधिक की उम्र के सभी बच्चे पुरूष और महिलाओं को यह दवा खिलाई जाएगी। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम ने बताया कि ऐसे लोग जो कि किसी बीमारी से गंभीर बीमार हैं या जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें यह दावा नहीं खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दवा को खिलाने के बाद दवा खाने वाले की उंगली पर स्याही से एक निशान भी लगाया जाएगा ताकि जिससे यह पहचान हो सके कि इस व्यक्ति ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर लिया है। सीएमओ ने बताया कि 10 फरवरी को सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में बूथ लगाकर फाइलेरिया की दवा सभी बच्चों को खिलाई जाएगी। सीएमओ ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि इस दवा को खाने के बाद किसी-किसी को थोड़ी देर के लिए बुखार उल्टी दस्त या बदन दर्द जैसी शिकायत हो सकती है, लेकिन उन्हें डरने या घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि 2 से 3 घंटे के बाद वह अपने आप ही ठीक हो जाएंगे। सीएमओ ने यह भी बताया कि अगर किसी को दवा के सेवन के बाद ऐसी शिकायत होती है तो इसका मतलब साफ है कि उसके अंदर माइक्रो फाइएरिया के लक्षण थे जो की इस दवा के खाने के बाद समाप्त हो चुके हैं।







