स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित हुआ एक दिवसीय फुटबाल मैच ।

Share this post

संडीला हरदोई

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित हुआ एक दिवसीय फुटबाल मैच ।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित हुआ एक दिवसीय फुटबाल मैच ।

यह एक दिवसीय मैच महाराजा सलहीय सिंह अर्कवंशी मिनी स्टेडियम ,मीतौ में खेला गया । प्रतियोगिता का सुभारम्भ डा. उमेश सूर्या के द्वारा कराया गया. ।जिसमे छह टीमो ने भाग लिया ।

 

फाइनल मुकाबला YFA हरदोई और हुसैनी FC बेगमगंज के बीच खेला गया जिसमे फर्स्ट हाफ तक किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया। कांटे की टक्कर मे सेकेण्ड हाफ के 10वें मिनट मे हुसैनी क्लब के स्टार खिलाड़ी अहमद हुसैन ने YFA हरदोई को एक गोल मारकर मैच बेगमगंज की झोली मे डाल दिया.। इस प्रकार हुसैनी FC बेगमगंज ने अपना लोहा मनवा दिया.। बेगमगंज के अच्छे प्रोफार्मेस की वजह से उसे विनर ट्राफी के साथ गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया ।

अहमद, मुशरफ़,आदिश सद्दाम, विशाल नब्बू जुगुनू उर्फ़ हाशिम, पवन, नफीस आदि खिलाड़ियों ने के दमदार खेल की वजह से हुसैनी फुटबाल क्लब बेगमगंज ने जीत दर्ज की.।

स्टेडियम में दूर दूर से आये हुए दर्शकों और स्थानीय लोगो की भीड़ की वजह से मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा ।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन