लखनऊ
गमजदा माहौल में निकला जुलूस ए चेहल्लुम
क़बले जुलूस मौलाना कल्बे अहमद नक़वी फ़र्ज़दे मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नकवी ने पढ़ी मजलिस
बादे मजलिस नाज़िम साहब के इमामबाड़े से बरआमद हुआ जुलूस।
जुलूस नाज़िम साहब के ईमाम बाड़े से बरआमद होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, नखास बल्लौच पूरा बाजार खाला एवररेडी चौराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा जाएगा।हजारो की तादाद मे जुलूस मे नोहे व महतम और एकामा भी लगाते नजर आए
या हुसैन हाय हुसैन के गगन भेदी बुलंद सदाओं से गूँजी लखनऊ की सड़कें।
बड़ी तादाद में लोगो के साथ औरतों और बच्चों ने जुलूस में की शिरकत किया
जुलूस को लेकर ज़िला प्रशासन ने किए पुख्ता इंतिज़ाम किया गया
पुलिस की पैनी नजर हर जगह पर रही
इसी को लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने तमाम नौजवान उलमाओ से अपील किया कि कुछ लोग इस जुलूस को खराब करने की कोशिश कर सकते है उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे तक हैदरगंज चौराहा पार कर दे कयोकि आज जन्मषठमी है इस किसी का त्योहार पर कोई दिक्कत ना आए ।







