लोकेशन रायबरेली
गौशाला की कहानी केयरटेकर की जुबानी
रायबरेली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद अब गौशालाओं की स्थितियां काफी हद तक अच्छी देखने को मिल रही है जहां जनपद रायबरेली में 89 गौशाला है। सभी गौशालाओं की स्थितियों को लेकर जब रायबरेली की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप कुमार द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया बीच-बीच में गौशालाओं का निरीक्षण किया जाता है कोई भी गोवंश अगर बीमार है तो डॉक्टर को भेज के उसका इलाज कराया जाता है गोवंश के रखरखाव खान-पान साफ पानी का पूरा विशेष ध्यान दिया जाता है।साथ ही साथ मौके में मौजूद केयरटेकर और वहां के कर्मी गोवंश की देखरेख में जुटे रहते हैं। तो वहीं जब गौशाला में उपस्थित केयरटेकर से बात की गई तो उन्होंने बातचीत के दौरान बताया गोवंशों को हरा चारा भूसा समय-समय पर पानी का बदलाव साफ पानी रखना बीमार गोवंश की तत्काल सूचना डॉक्टर को देना तमाम ऐसी गौशाला में उपस्थितियों को लेकर एवं उनकी देखभाल समय-समय पर की जाए जिसके तहत हम लोग मौके पर मौजूद रहते हैं।
वि ओ _
वही ग्राउंड जीरो पर रायबरेली की ऊंचाहार गौशाला कोटरा बहादुरगंज की स्थिति सबसे अच्छी देखने को मिली। तो वही दीनशाह गौरा की कांजी हाउस हमीर मऊ गौशाला की भी स्थिति बेहतर रही।तो वही अमावा ब्लॉक की जेतुवा टप्पा बीजवन की भी गौशाला की स्थिति भी अच्छी रही। तो वही बासी रिहायक गौशाला की स्थिति भी अच्छी मिली।जनपद की गौशालाओं की काफी हद तक स्थितियां देखने में अच्छी मिल रही है जिसका श्रेय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप कुमार द्विवेदी को जाता है।
