ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ
गेमिंग एप का हुआ शुभारंभ

मानस वल्ड के चेयर मैन मानस त्रिवेदी,मानस पान बहार के मालिक ने गेमिंग एप का किया शुभारंभ,
बता दें आज के परिवेश में गेमिंग एप का खूब मनोरंजन के तौर पर प्रचलन है, वही युवाओं को लेकर गेमिंग में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है गेमिंग के जरिए कुछ तो पैसे भी खूब कमाते हैं वही आज मनोरंजन की दुनिया का बादशाह माने जाने वाले इस एप को खूब पसंद किया जा रहा है जिसके चलते मानस पान बहार के मालिक मानस त्रिवेदी ने इस गेमिंग एप को मनोरंजन के तौर चालू किया है।
नोट – हमारा उद्देश्य प्रचार प्रसार विज्ञापन है,आप अपनी जिम्मेदारी से खेले चैनल जोखिम का जिम्मेदार नहीं होगा।







