ग्राम प्रधान की लापरवाही से मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

Share this post

फर्रुखाबाद

 

ग्राम प्रधान की लापरवाही से मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

ग्राम प्रधान की लापरवाही से मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

ब्लॉक बढ़पुर के गांव कुटरा में राजू परिवार के साथ पन्नी तान कर आज भी रह रहा

 

राजू का 5 माह का पुत्र धीरज चारपाई पर लेटा हुआ था राजू की पत्नी शिखा जानवरों को चारा डालने के लिए गई थी उसी समय आवारा कुत्ते झोपडी में घुस आए चारपाई पर लेटे 5 माह के मासूम को उठा ले गए कुत्ते जब मासूम की मां शिखा ने चारपाई पर लेटे बच्चे को देखा वहा पर नहीं था खोजबीन की झोपडी से कुछ दूर मासूम बच्चे को कुत्ते नोच रहे थे शिखा ने जैसे तैसे बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया परिजन मासूम बच्चे को लेकर राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुचे जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सबसे बड़ा सबाल मासूम बच्चे की मौत पर यह है कि जब गांव में गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना चल रही हैं तो कियो नहीं मिला आवास यहां पर आवास योजना पर पर भी मासूम की मौत ने खड़े किये सबाल आवास न मिलने की बजह नहीं बता सके आला अधिकारी जिले आला अधिकारियों के पास नहीं है कोई जबाब वर्ष 2024 की आवस योजना में नाम होने के बाद भी गरीब परिवार को आवास योजना का नहीं मिला लाभ

 

 

 

ग्राम पंचायत अधिकारी अंजली श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान की लापरवाही से गई मासूम बच्चे की जान

 

 

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन