लखनऊ
जीआरपी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता


जी आर पी पुलिस टीम ने ट्रेनो के मध्यम से जाली नोटो की तस्करी करने वाले शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
लखनऊ जी आर पी पुलिस टीम चारबाग ने ट्रेनो के जरिए मालदा पच्छिम बंगाल से जाली नोट लेकर लखनऊ रेलवे-स्टेशन पहुंचा युवक दूसरी ट्रेन का इन्तज़ार कर रहा था उसे जी आर पी पुलिस टीम ने शक के आधार पर जांच पड़ताल किया तो उसके पास से नकली 197,000 रूपए मिले
अपराधी का नाम आमिर खान बता गया
यह मोहल्ला खेडा निकट सुनहरी मस्जिद आवला थाना जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
मुकदमा सख्या 346/24 धारा 179 बी एन एस के तहद मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया है।







