टेंशन लाइहाईन की चपेट में आई 12 वर्षीय किशोरी

Share this post

टेंशन लाइहाईन की चपेट में आई 12 वर्षीय किशोरी

 

बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुन्दनगंज गांव में शनिवार दोपहर बारह वर्षीय किशोरी प्राची पुत्री कुलदीप निवासी अयाह गाजीपुर जनपद फतेहपुर छत पर खेलते समय छत के पास से गुजरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई । हादसे में वह झुलस गई है । परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है । किशोरी का पिता कुलदीप सिंह बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री में गार्ड के पद पर तैनात हैं। जो अपने परिवार के साथ कुंदनगंज में एक मकान में किराए पर रहते हैं । मकान के बगल से ही हाईटेंशन लाइन गुजरी है । थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन