*लोकेशन कानपुर/लखनऊ उत्तर प्रदेश,,*
हजारों की संख्या में कानपुर से पहुंचे कार्यकर्ता

लखनऊ की सड़कों पर लंबे अर्से के बाद फिर बसपा कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं। बसपा के समर्थक अलग-
अलग राज्यों से ट्रेन-बस से एक दिन पहले ही लखनऊ पहुंच गए थे। रमाबाई और कार्यक्रम स्थल कांशीराम स्मारक में नीले झंडे के साथ बसपा के समर्थकों का जमावड़ा हो गया। विधानसभा चुनाव से पहले अपनी जमीन मजबूत करने कोशिश में जुटी बहुजन समाज पार्टी आज नौ अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बड़े शक्ति प्रदर्शन किया। परिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश भर से पांच लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में विशाल जनसंपर्क अभियान मे कानपुर से हजारों की संख्या में बसपा के लोग सम्मिलित हुए। युवा बसपा नेता रवि गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर रहने को कहा और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को फिर से प्रदेश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभानी की बात भी कही।।







