हरदोई के स्कूल मे बारिश के बाद जल भराव

Share this post

हरदोई  के स्कूल में बारिश के बाद जलभराव

 प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को दुरुस्त करने का डंका पीटती हो, लेकिन परिषदीय विद्यालयों का खराब हाल शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को बयां कर रहा है। आलम यह है कि हल्की बारिश से ही हरदोई जनपद में कोथावां ब्लाक के उमररारी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में भीषण जल जमाव हो गया है जिससे विद्यालय आने जाने वाले नन्हें मुन्ने बच्चों को पानी में घुसकर निकलना पड़ रहा है। बारिश के बाद हुए जलभराव के बीच बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी बच्चों की जान से हो रहे खिलवाड़ को रोकने की जहमत नहीं उठाई है।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन