हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुआ सनातन सेना

Share this post

 कुशीनगर

हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुआ सनातन सेनाहिन्दू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुआ सनातन सेना

 

बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार का मास्टर माइंड है युनुस सरकार…अर्जुन किशोर साही

 

 

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर नरसंहार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा जिसके विरोध में बुद्धा पार्क रविन्द्र नगर धुस,पडरौना में लाखों की संख्या में जनपद कुशीनगर के तमाम हिंदूवादी संगठनों ने हिस्सा लिया।जनपद के कोने कोने से आए हिंदुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन देकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर नरसंहार जल्द से जल्द बंद करने का आग्रह किया है।इस विशाल धरना प्रदर्शन में जनपद के तमाम हिंदूवादी संगठन शामिल हुए।इस प्रदर्शन को शफ़ल बनाने में सनातन सेना , विश्व हिंदू परिषद,विश्व हिन्दू महासंघ,राष्ट्रीय बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भी तमाम हिंदूवादी संगठनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी पूरी ताकत के साथ विरोध प्रदर्शन किया।सनातन सेना जिलाध्यक्ष कुशीनगर अर्जुन किशोर साही ने युनुस सरकार पर तंज कसते हुवे कहा है कि यदि इसी प्रकार हिंदुओं का नरसंहार होता रहा और तत्कालीन सरकार अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी तो वैश्विक स्तर पर विश्व युद्ध झेलना पड़ सकता है।

बांग्लादेश भारतीयों के साथ संबंध खराब कर चुका है,भारत के टुकड़ों पर पलने वाला बांग्लादेश आज भारत को आंख दिखाते हुए हुंकार भर रहा है,युनुस सरकार हम भारतीयों के समक्ष झूठी दलील पेश कर अपने आप को बचाने का कार्य कर रहा है,बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं है,भारत सरकार को हिंदुओं के नरसंहार पर गहनता से जांच कर युनुस सरकार के झूठे दलीलें प्रस्तुत किए जाने के आरोप में कार्यवाही हो,साफ तौर पर बांग्लादेश से जो तस्वीर,वीडियो आ रही है उनमें कट्टरपंथियों की भीड़ असहाय हिंदुओं के साथ नरसंहार ,मंदिरों को तोड़ने, व मासूम हिन्दू महिलाओं के साथ खुलेआम बलात्कार जैसी घिनौनी कृत सामने आ रही है,बांग्लादेश कट्टरपंथी मानवता को सारी सीमाओं को शर्मसार कर रहे है,हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से तनाव बढ़ता जा रहा है। युनुस सरकार की पुलिस और सेना भी इस नरसंहार में शामिल है,हिंदुओं का नरसंहार खौफनाक है हम भारतीय हिंदुओं के लिए चिंता का विषय बनते जा रहा है।भारत सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे और हिंदुओं के कत्लेआम का मास्टर माइंड तानाशाह युनुस सरकार पर कड़ी कार्यवाही करे।सनातन सेना के पदाधिकारी अंकित राय,अरविंद परोप्रकश सिंह उर्फ गोलू सिंह मंडल महामंत्री किशोर साही,निखिल राय,जगदीप राय,आदित्य मिश्रा,देवेश रौशन पाण्डेय,मोहन वर्मा, विकास पटेल,विवेकानंद राय,नवीन त्रिपाठी, अभिषेक पांडे,अजय सिंह,दुर्गेश तिवारी,योगेश कुमार,मृत्युंजय राजभर,विशाल गोंड व तमाम सनातन सैनिक

हिन्दू संघर्ष रक्षा समिति के तत्वाधान में विशाल धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन