इंडियन रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में होमियोपैथिक दवाओं का हुआ वितरण

Share this post

आज दिनांक 9/2/24 को प्रातः 10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पीआरडी व होमगार्ड्स के जवान जिनके द्वारा सभी ऋतुओं में अपनी सेवाएं दी जाती हैं,उन्हें रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि,मास्क व साबुन वितरित किया गया।डॉ अनुराग द्वारा वर्मा चौराहा,मिशन अस्पताल,देवीगंज पुल,राधानगर,जोनिहा चौराहा,पटेल नगर चौराहा, विकास भवन कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय,बुलेट चौराहा,पत्थरकटा चौराहा, ज्वालागंज बस स्टॉप जाकर वहां सेवाएं दे रहे 132 जवानों को औषधि,मास्क व साबुन प्रदान कर उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी रेडक्रास सोसाइटी सलाहकार संजय श्रीवास्तव,सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी शरद श्रीवास्तव,केमिस्ट संयोजक वीरेंद्र गुप्ता व आजीवन सदस्य विवेक कुमार उपस्थित रहे।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन