मुख्यालय से सटे गांव में मौरंग की अवैध निकासी..

Share this post

जनपद हमीरपुर _

मुख्यालय से सटे गांव में मौरंग की अवैध निकासी..

हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे गांव से निकली बेतवा नदी से चोरी छुपे बड़ी मात्रा में मौरंग निकाल कर मौरंग का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। हमीरपुर बाईपास के निर्माणधीन पुल के पास लोहे की प्लेट डालकर अवैध मौरंग निकासी का रास्ता बनाया गया है। जब जिला प्रशासन मौरंग पट्टा धारकों पर अवैध खनन और अवैध परिवहन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं यह लोग गांव के नीचे से अवैध निकासी कर रहे हैं।बेतवा नदी से दिन के समय मौरंग निकालकर किनारे डंप कर ली जाती है। और रात होते ही ट्रैक्टरों के माध्यम से यह लोग मौरंग लाद आसपास के क्षेत्र में चोरी छुपे भेज देते हैं। अधिकारियों का कहना है। जांच के बाद अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन