लोकेशन रायबरेली
ज्येष्ठ माह का प्रथम बड़ा मंगल आज प्रसाद के लिए भक्तों के की लगी लंबी-लंबी कतारे
रायबरेली आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को रायबरेली में बड़े मंगल के तौर पर मनाया जा रहा है। यहां आज सुबह से हनुमान जी के मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा है। यहां के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह ही भगवान् का श्रँगार कर हनुमंत कवच पाठ जारी है। शाम छः बजे के बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। कहा जाता है कि भगवान् राम से हनुमान जी ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही मिले थे इसीलिए इसे बड़े मंगल के तौर पर मानया जाता। इस दौरान शहर भर में जगह जगह भण्डारों का भी आयोजन किया गया है जहाँ प्रसाद चखने वालों की भीड़ जुट रही है।
