Search
Close this search box.

ज्येष्ठ माह का प्रथम बड़ा मंगल आज प्रसाद के लिए भक्तों के की लगी लंबी-लंबी कतारे 

Share this post

लोकेशन रायबरेली

 

 

ज्येष्ठ माह का प्रथम बड़ा मंगल आज प्रसाद के लिए भक्तों के की लगी लंबी-लंबी कतारे ज्येष्ठ माह का प्रथम बड़ा मंगल आज प्रसाद के लिए भक्तों के की लगी लंबी-लंबी कतारे 

 

रायबरेली आज ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगल को रायबरेली में बड़े मंगल के तौर पर मनाया जा रहा है। यहां आज सुबह से हनुमान जी के मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा है। यहां के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह ही भगवान् का श्रँगार कर हनुमंत कवच पाठ जारी है। शाम छः बजे के बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। कहा जाता है कि भगवान् राम से हनुमान जी ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही मिले थे इसीलिए इसे बड़े मंगल के तौर पर मानया जाता। इस दौरान शहर भर में जगह जगह भण्डारों का भी आयोजन किया गया है जहाँ प्रसाद चखने वालों की भीड़ जुट रही है।

 

B9News24
Author: B9News24

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन